राहुल गांधी ने भारत माता के सपूर वीर सावरकर जी का लंदन जाकर अपमान किया जिसके विरुद्ध सावरकर जी के पोते स्टैक सावरकर जी ने विरोध स्वरूप मानहानि का मुकदमा किया जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है। इसी बीच कुछ मेंढक जैसे फुदकने वाले चमचे राहुल के पक्ष में बोलते हुए सात्विक जी पर पर्सनल अटैक करने लगे ..लेकिन सात्यिक जी ने कीचड़ में पत्थर मारना उचित ना समझते हुए एक साधारण सा जवाब उन जाहिलो को दिया
Follow on Twitter @SatyakiSavarkar
Instagram : @SatyakiSavarkar
जिन्हें कोर्ट की कार्यवाही कैसी चलती है ये पता न हो ऐसे लोग बड़े ही मेंढक जैसे फुदकते है। बात है सीआरपीसी 258 की जिसे राहुल गांधी के वकील ने कोर्ट में पेश किया। जिसे पढ़ा तो ध्यान में आया कि यह अर्जी तो भिवंडी कोर्ट में दाखिल कियी गई अर्जी की नकल है! सिर्फ rss का नाम हटा के सात्यकि सावरकर डाल दिया है।
हमने उस अर्जी का एक एक मुद्दा उठा के टिप्पणी की और न्यायाधीश महोदय के सामने राहुल गांधी के वकील की ऐसी धज्जियां उड़ाई की उन्हें यह अर्जी वापस लेनी पड़ी। इतना ही नहीं, राहुल को राहत की उम्मीद की भी धज्जियां उड़ गई।
बाकी हमारी मांग भी है कि आदरणीय न्यायालय समन ट्रायल चलवाएं। वीर सावरकर जी को लेकर सारी सच्चाई हम प्रमाण के साथ पेश करेंगे। इतना ही नहीं, साथ में गांधीजी, नेहरूजी और कांग्रेस के अन्य नेताओं का बर्ताव भी दुनिया के सामने आएगा।
अब बात निकली है तो दूर तक जाएगी। तैयार रहना। सावरकर डरते नहीं थे, डराते थे और में सात्यकि सावरकर हूं l कोई पप्पू टप्पू नहीं।