🆚"जुमा साल में 52 बार आता है। होली साल में 1 बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें"– अनुज चौधरी, CO संभल
ये संदेश वैसे तो संभल प्रशासन की तरफ से सामने आया है लेकिन ये संदेश पूरे देश के लिए हैं। देश के हर क्षेत्र ने पुलिस प्रशासन को पूरी तरह निष्पक्ष रूप से तैयार रहना चाहिए और जैसे ही कोई भी दुष्ट माहौल बिगाड़ने का प्रयास करे वाइस यही उसका माहौल पुलिस को बिगाड़ देना चाहिए... वैसे सभी जानते हैं कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास कौन करता है, इसलिए हिंदू सावधान रहें सतर्क रहें और सुरक्षित रहें ताकि अच्छे से त्योंहार मना सकें