सुप्रीम कोर्ट के 6 जज मणिपुर में स्थिति का जायजा लेने जा रहे हैं, जरूर जाना चाहिए। मणिपुर भारत का हिस्सा है। फिर हमने गूगल किया कश्मीर में 50000 हिंदुओं का नरसंहार हुआ 300 से ज्यादा हिंदू महिलाओं का बलात्कार हुआ यह जो रिपोर्ट में है इसके अलावा कितने हुए होंगे जो कागजों में दर्ज नहीं है लाखों हिंदुओं को अपना घर छोड़कर भारत में ही शरणार्थी बनकर रहना पड़ा। कश्मीर छोड़िए, मणिपुर से ज्यादा हिंसा तो बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुआ। तो सुप्रीम कोर्ट के कितने जज स्थिति का मौके का निरीक्षण करने गए थे ?? तो पता चला एक भी नहीं गए थे।
अब हम कुछ अधिक लिखेंगे तो कोर्ट की अवमानना मान ली जाएगी लेकिन लोगों का जिस तरह भारत की न्यायव्यवस्था पर से विश्वास उठता जा रहा है वो चिंताजनक है। वैसे मणिपुर एक मुद्दा बनाया गया है केंद्र सरकार को लपेटने के लिए... शायद इसीलिए....
कश्मीर में 20 साल दंगा हुआ वहां तो नहीं गए बंगाल नहीं जाते केरल नहीं जाते तमिलनाडु नहीं जाते यह कितने निकृष्ट लोग हैं जो कि यहां पर बीजेपी ठीक से कम कर रही है उसे और बर्बाद करने जाते हैं
ReplyDelete