तबतक कुछ नही बोलना है जबतक खुद के घर के बेटी कि लाश ऐसे न मिल जाये ।23 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मिताली लाल की लाश प्लास्टिक के बैग में लिपटी हुई नाले से बरामद हुई।दो दिन पहले उसके पिता सोहन लाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि सुल्तान मोहम्मद और उसके साथियों ने उसे अगवा कर लिया है।पिछले दो वर्षों से सुल्तान मोहम्मद, मिताली को लगातार परेशान कर रहा था।
जिस देश में कानून का अपराधियों में कोई भय न हो, जिस देश में जाती, मजहब देखकर अपराधियों को संरक्षण दिया जाता हो वहां अपराध कम नहीं हो सकते। यदि हिंदुओं को अपनी बच्चियों को बचाना है तो अपनी बच्चियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने हाथों में लेनी होगी क्योंकि कानून कितनी सुरक्षा कर पाता है और कितना न्याय दे देता है वो बताने की आवश्यकता है नहीं