बाकी आप सुन और समझ लें के गंगा मात्र नदी न होकर माँ गंगा क्यों कही जाती हैं। तो हिंदुओं निश्चिंत होकर गंगा मैया में स्नान करो गंगाजल से आचमन करो और मस्त रहो क्योंकि पूरा विपक्ष ही नहीं पूरे विश्व के अधर्मी - विधर्मी भी यदि एकजुट हो जाए तो भी मां गंगा को कभी दूषित नहीं कर सकते।
सरकारी रिपोर्ट हो या बिकाऊ दलाल या विपक्षी धूर्त सबके मुंह पर भीगा हुआ जूता है ये वीडियो
February 24, 2025
0
वैसे इस भ्रम से कोई सनातनी भ्रमित नहीं हुआ है जिसके अनुशार गंगा मैया का पानी अशुद्ध बताया जा रहा है, फिर भी ये वीडियो उस भ्रम को दूर करने के लिए काफी है जो धूर्त लोगों द्वारा फैलाया जा रहा है। ये कोई एरागैरा व्यक्ति नहीं... ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक अजय सोनकर जी हैं, पद्मश्री से सम्मानित... जिन्होंने मोती की खेती में क्रन्तिकारी परिवर्तन लाया अपनी रिसर्च से...