बड़ी चालाकी से एक कथित शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद 1 महीने के बाद अगर राहुल गांधी का स्पष्टीकरण नहीं आया तब उन्हें हिंदू धर्म से खारिज करने की बात कर रहा है।गजब धूर्तता है भाई राहुल गांधी हिंदू कैसे हो सकता है ? तब उसे हिंदू धर्म से खारिज करने की बात ही कहां से आती है?अरे यार खारिज उसे करोगे जो हिंदू हो
और अगर राहुल गांधी ने हिंदू धर्म स्वीकार किया तो कब स्वीकार किया कहां स्वीकार किया किस मंदिर में या किस मठ में स्वीकार किया इसका भी तो खुलासा करो..
और खुद राहुल गांधी 2011 में जब सोमनाथ दर्शन करने गए थे तब सोमनाथ मंदिर में गैर हिंदू को एक रजिस्टर में एंट्री करनी होती है उसे रजिस्टर में अहमद पटेल और राहुल गांधी ने खुद को गैर हिंदू घोषित किया था..
यह रहा आपके सामने उसे मंदिर के रजिस्ट्रर पर राहुल गांधी द्वारा खुद को गैर हिंदू घोषित किए जाने का सुबूत ... "बाद में भले ही इसे एक भूल के रूप में प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया"
फिर यह अविमुक्तेश्वरा नंद नौटंकी क्यों कर रहे हैं ?