महाकुंभ चाकू है, पूर्णिमा का स्नान है और विश्व का सबसे लंबा जाम लगा हुआ है। दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है इस जान का कुछ लोग फायदा उठा रहे है और होटल से लेकर हर चीज पर लूट मचा दी है। श्रद्धालुओं को इससे बहुत बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है , लेकिन आस पास के हिंदुओं के लिए अब एक अवसर है इस अव्यवस्था से पुण्य कमाने का
ये जाम तो जब हटेगा तब हटेगा लेकिन आस पास के हिंदुओं को यथासंभव प्रयास करना चाहिए कि वहां फंसे श्रद्धालुओं की यथासंभव सहायता करे ताकि ये समस्या भी आसानी से निकल सके। जो लोग इसे कमाई का अवसर समझ रहे हैं वो सावधान रहें क्योंकि किसी को मजबूरी का फायदा उठाकर आप इस महाकुंभ से महापाप कमाएंगे और यदि आप लोगों की मदद करने के संभवतः महापुण्य के अधिकारी बनेंगे... निर्णय आपका है