सोनम वांगचुक वैश्विक जलवायु सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान में हैं - जो Dawn मीडिया की 'ब्रीथ पाकिस्तान' पहल का हिस्सा है, कथित तौर पर शहरी नक्सली तीस्ता सीतलवाड के Quill फाउंडेशन के फंड से. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल, रवीश कुमार और सोनम वांगचुक तीनों ही रमन मैग्सेसे पुरस्कार (जिसे अमेरिका का usaid और फोर्ड फाउंडेशन फंड करते हैं )प्राप्त कर चुके हैं ....
ऐसे लोग जनता का विश्वास हासिल करके देश के विरुद्ध काम करते हैं ये बात देश की जनता को समझना चाहिए