आजकल आप सब जानते है कि कैसे लोग शादियों में पैसा पानी की तरह बहते हैं और शादी के रूप में केवल दिखावा करते हैं। कुछ की तो ये हालत है कि स्टेटस के दिखावे के चक्कर में कर्ज लेकर शादी करते है फिर उसे कर्ज के बोझ तले जिंदगी भर दबे रहते हैं। ऐसे में एक बहुत ही सुंदर और अदभुद डेस्टिनेशन वेडिंग सामने आई ग्वालियर MP से जो चर्चा का विषय बन गई है।
पेरिस, लंदन, आदि जगहों पर जाकर करोड़ों रूपये फूंक देने वाले इस काल में 33 कोटि देवी देवताओं के आशीर्वाद से भरपूर गौशाला में डेस्टिनेशन वेडिंग होना एक अपने आप में अत्यंत ही सुखद अनुभव है। इस जोड़े के इस पवित्र कार्य से अनेकों लोगों को प्रेरणा मिल सकती है खासकर गौ प्रेमियों को। इस कदम से गौशालाओं को भी अच्छा लाभ होगा, शादी में होने वाला अनचाहा खर्चा बचेगा और 33 कोटि देवी देवताओं के आशीर्वाद से विवाहित जीवन अत्यंत सुखद बनेगा। आपको ये खबर अच्छी लगी तो इसे जानकर फैलाइए तो अनेकों अनेक हिंदुओं को प्रेरणा मिले