इस आदमी को आचार्य की गद्दी किसने दी है ये आदमी आचार्य नही राजनीतिक गिद्ध है इस आदमी की क्या औकात है जो ये योगीजी से इस्तीफा मांग रहा है, और किसके कहने पर...?ये आदमी संत का चोला ओढ़कर राजनीती झाड रहा है कुछ लोगों का मानना है कि उन्हें इसपर ही शक है कुंभ हादसे कराने मे इसका पुरा हाथ हो..!
ये जब भी चिल्लाता है योगी मोदी के खिलाफ ही है, टोंटीचोर, केजरूदीन, राहुल सोनिया के खिलाफ क्यो नही चिल्लाता, पालघर में साधुओ की हत्या पर इन शंकराचार्य ने कितने दिन का व्रत रखा..? उल्टा पालघर कांड के समय की सरकार में सम्मिलित उद्धव के तो घर जाकर उसकी पैरवी करके आए थे...बस थोडीसी बची थी....वो भी कुंभ मेले में बह गई..शंकराचार्य उर्फ़ यदमुल्लाचार्य
स्वघोषित शंकराचार्य, #ढोंगाचार्य अविमुक्तेश्वरानंद...#राजनीतिक पिट्ठू , शंकराचार्य _या_राजनेता
ReplyDelete