मात्र 14 साल की उम्र में इसने 300 लड़कियों को देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया
रेशमा खान ने देह व्यापार को नेटवर्क मार्केटिंग के जैसे बढ़ाया था। केवल गोरखनाथ में ही नहीं इसके आस-पास के कई जिले से लेकर नेपाल तक लड़कियों का करती थी सप्लाई। रेशमा खान एक बड़ा मास्टरमाइंड थी। 14 के उम्र में अभी तक 300 लड़कियों का जिंदगी बर्बाद कर चुकी थी।
👇जानिए कैसे फांसती थी लड़कियों को रेशमा….
पहले नौकरी के इंटरव्यू के लिए होटल में लेकर जाती फिर कमरे में कुछ लड़कों के द्वारा गलत काम करवाती। उसके बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमैल करती और इसके आर में लड़कियों से गलत काम करवाती थी।
रेशमा खान 14 के उम्र में एक बड़ा मास्टरमाइंड बन गई थी गोरखपुर,देवरिया,कुशीनगर,महराजगंज,मऊ,बलिया, आजमगढ़,बस्ती,सिद्धानगर के ज्यादातर होटल रेशमा के नेटवर्क में थे। एक बार लड़की रेशमा के चक्रव्यूह में फंस जाती,तब उसको और लड़कियों को लाने का ऑफर देती। यहां कमीशन का खेल शुरू हो जाता।
ऐसे में कुछ लड़कियों को टारगेट दिया जाता कि तुम कस्टमर पकड़कर लाओ। अगर कस्टमर तुम्हारे रिफरेंस से आता है, तो 30% तुम्हारा। मसलन,अगर 1500 रुपए मिले, तो कमीशन के 500 कस्टमर भेजने वाली लड़की को मिलता।
अब जानिए रेशमा पुलिस के जाल में कैसे फंसी...
3 FIR हुईं, 12 लोग अरेस्ट, 4 होटल मालिकों से पूछताछ इस गिरफ्तारी की कहानी 2 जनवरी 2025 को शुरू हुई। एक ना/बा/लि/ग लड़की ने रामगढ़ताल थाने में FIR कराई। लड़की ने कहा- मेरा गैं/ग/रे/*प हुआ है। यहां पर रेशमा का नाम सामने आया।
पुलिस रेशमा का पीछा करते हुए महाकुंभ तक पहुंची। घेराबंदी के बाद उसको पकड़ लिया गया। इसके बाद एक-एक करके 12 लोग अरेस्ट हुए। पुलिस अब इस मामले को जांच कर रही है। रेशमा के ऊपर अभी तक 3 FIR हुआ है। रेशमा किसी भी लड़की को फ़साने से पहले लड़कियों के बैकराउंड के बारे में पूरी तरह से पता करती थी।
अभी तक इस मामले में 14 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। 4 होटलों के संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं।
इस मामले में लगभग 15 लोगों के नाम और सामने आ रहे हैं। उन पर भी जल्द ही कार्रवाई हो सकती है।
रेगिस्तानी दीन में पैदा और इसकी परवरिश में पले बढ़े बच्चे तक एक पोटेंशियल क्रिमिनल हैं , यदि आपके अंदर #सब_इंसान_एक_समान , #सब_एक_जैसे_नहीं_होते , #मेरा_दोस्त_वैसा_नहीं_है , #मोहब्बत_की_दुकान, #भाई_चारा और #सेकुलरइती_का_कीड़ा है तो ऐसे दलदल में पड़ना आपकी नियति है-आज नहीं तो कल, पर ये होगा जरूर ।