शहजाद पूनावाला का मामला बहुत तेजी से उछल रहा है चारों तरफ शहजाद पूनावाला को दोषी करार दिया गया यहां तक की खुद भाजपा ने भी अपने आप को महान दिखाने की कोशिश में शहजाद पूनावाला से माफी मंगवा ली लेकिन यह मामला पूरी तरह बोगस है, यह वीडियो आप खुद देखें और निर्णय करें👇... #भाजपा_की_मूर्खता
शुरुआत एक आपिए ने की जिसने एक नहीं बल्कि दो बार शहजाद पूनावाला को "चुनावाला" बोलकर अपमानित करने का प्रयास किया इसके जवाब में शहजाद पूनावाला ने केवल एक उदाहरण पेश किया लेकिन उसे इस प्रकार से प्रस्तुत किया गया मानो शहजाद पूनावाला ने पूरे पूर्वांचल को ही अपमानित कर दिया... यह कुछ वैसा ही मामला है जैसा कुछ समय पहले नूपुर शर्मा के साथ हुआ था। वहां भी भाजपा ने महान बनने के चक्कर में मूर्खता का प्रदर्शन किया था और यहां भी वैसा ही कुछ कर रही है.. लेकिन जनता तब भी नूपुर के साथ थी और अब पूनावाला के साथ है...