Toy Industry एक ऐसी इंडिस्ट्री रही है... जो कुछ सालों पहले तक पूरी तरह से चीन पर निर्भर हो गई थी.हमारे घरों में पाए जाने वाले छोटे से छोटे खिलौने चीन से बन कर आते थे...... भारत की हजारों खिलौना Factories बंद हो चुकी थी... इस Industry में काम कर रहे हजारों लोगों को मजबूरन दूसरी industries में जाना पड़ा था.
2008-2009 के बाद तो यह trend एकदम से बढ़ा था.... और हालात यह थे कि बाजार में भारत का बना कोई खिलौना बड़ी ही मुश्किल से मिलता था.2015-16 के बाद हालात बदलने शुरू हुए....PLI आई...... सरकार की और कई नीतियाँ आयीं.... चीन के खिलौनो पर Duty बढ़ाई गई... देश भर में कई Toy Cluster बनाये गए... वहीं Toy Quality पर जोर दिया गया.आज भारत Toys के मामले में एक Net Exporter Nation बन चुका है... हमारे Toy Imports लगभग नगन्य हैं.. वहीं Exports कई गुणा बढ़ चुके हैं.