देश के नंबर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज IIT मद्रास के डायरेक्टर वी. कामकोटि एक बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर बहस छिड़ गई है. इस वीडियो में वह गोमूत्र के ‘औषधीय गुणों’ की बात करते नजर आ रहे हैं.
आईआईटी के डायरेक्टर वी. कामकोटि ने वीडियो में गोमूत्र के ‘‘एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और पाचन सुधार गुणों’’ के बारे में बात की है. उन्होंने इसमें कहा कि यह बड़ी आंत से संबंधित बीमारी ‘इरिटेबल बाउल सिंड्रोम’ जैसी स्थितियों के लिए उपयोगी है. इसके औषधीय गुण पर विचार किया जाना चाहिए.
अब जिन लोगों के स्थान विशेष में गौमूत्र के नाम से ही जलन मच जाती है वो IIT मद्रास के डायरेक्टर को भी ज्ञान देने लगेंगे।
#IIT #IITMadras #IITMadrasDirector #Madras #CowUrine #VKamakoti #NavbharatCard