आज कंगना रनौत को फिल्म Emergency रिलीज हो गई और इसके साथ ही इसके जबरदस्त रिव्यू भी आने लगे। रिव्यू थिएटर के बाहर वाले नहीं अपितु सोशल मीडिया वाले। सोशल मीडिया पर बैठे चमचे नदी बुरी तरह कराह रहे हैं और इस फिल्म को कथित आयरन लेडी की छवि धूमिल करने वाली बताकर बैन करने की मांग कर रहे हैं। ध्यान रहे आयरन लेडी वही हैं जिन्होंने पाकिस्तान से जीते हुए युद्ध को राजनीतिक हार में बदल दिया था
इस फिल्म की रिलीज के बाद चमचों के जलते स्थान विशेष को देखते हुए हम पूरे विश्वास के साथ इतना तो कह सकते हैं की फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म में कथित आयरन लेडी को वह जैसी है वैसी ही प्रस्तुत किया गया होगा क्योंकि यदि इसमें तोड़ मरोड़ होता तो शायद सेंसर बोर्ड और फिर माननीय कोर्ट से पास ही नहीं करता।