इंडियन स्टेट! वैश्विक स्तर पर डीप स्टेट सुना होगा कि कैसे दूसरे देशों की व्यवस्था को अपने अनुकूल ढालने की कोशिश रहती है। आज नर्वस 90s ने अपने नए मुख्यालय का उद्घाटन किया है। इसी मौके पर इनके जननायक कहते है कि हमारी लड़ाई बीजेपी-आरएसएस के साथ इंडियन स्टेट से भी है।
अर्थात, डीप स्टेट ने भारत में अपनी इकाई इंडियन स्टेट लांच कर दी है। अगर नेता प्रतिपक्ष ने कहा है तो उनके अर्थ में भारतीय सरकार व संस्थान के साथ संस्कृति, इसके समर्थकों से है। लाल सलाम वाला झंडा उठाने का मन बना चुके है। भारत में स्थापित सिस्टम की मूल विचारधारा भी ऐसी ही थी। नर्वस मुखिया ने खुले तौर पर घोषणा कर दी है।
वैसे कोई नई बात नहीं है।
जब भी विदेश दौरे लगते है तब लौटते समय ऐसा ही कुछ ब्लू प्रिंट सुनाई पड़ता है। राजनीतिक लड़ाई तो दूर की कौड़ी है अपितु जिस हिसाब में आगे की रणनीति होगी, उसमें कुछ हैरान कर देने वाले कृत्य होंगे। पिछले संसद सत्र में धक्का मुक्की तो हो ही चुकी है।
सोचें, डीप स्टेट के मौहरे सत्ता के केंद्र से क्या हटे है। उन्हें पुनः काबिज करवाने के लिए येन केन प्रकारेण हथकंडे अपनाये जाएँगे।