सैफ़ अली ख़ान पर हमला करने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, मुंबई पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि हमलावर जिसने अपना नाम बिजॉय दास बताया यह बांग्लादेशी ओर्जिन का है, इसका असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहज़ाद है,यह बांग्लादेश से आकर देश में नाम बदलकर रह रहा था।
यह वाकिया एक बहुत बड़ी सीख देता है कि जो लोग इन बांग्लादेशी घुसपैठियों का आज समर्थन कर रहे हैं कल वह इनका निशाना जरूर बनेंगे.. और हां आप यदि मु&लमान भी हैं तो भी इन घुसपैठियों के शिकार होने से नहीं बच सकेंगे..