प्रयागराज महाकुंभ में पधार रहे लोगों से विनम्रतापूर्वक निवेदन है कि 'गंगा स्नान' करते समय ना स्वयं विडियो बनाये और ना किसी भी व्यक्ति को बनाने दें।"गंगा स्नान करते समय हमारी माँ, बहन, बेटी भी होती हैं जिनका विडियो वाइरल हो सकता है।"अतः आप सभी एक सच्चे सनातनी की भांति इसका पालन करें साथ ही इस विषय में लोगों को भी जागरूक करवाएं।
इस निर्देश को केवल कुंभ तक सीमित ना रहने दें अपितु इसे जरूरी निर्देश मानकर हर धर्मक्षेत्र पर लागू करें... किसी भी धर्मक्षेत्र पर जहां पवित्र नदी, तालाब आदि स्नान की व्यवस्था हो वहां इस निर्देश का ध्यान देना आवश्यक है क्योंकि आज का युग कैसा है ये तो हम सभी समझते ही हैं इसलिए सावधानी / जागरूकता नितांत आवश्यक है।
✍️ साभार