काश हिंदू इसी निष्ठा से स्वधर्म का पालन करते, अपने धर्म का ज्ञान एकत्रित करते, अपनी परंपराओं अपने त्योहारों का सम्मान करते तो कोई अधर्मी कभी किसी हिंदू का माथांतरण नहीं करता था और आज जो साइलेंट युद्ध चल रहा है उसकी कमर टूट जाती। एंटरटेनमेंट और एंजॉयमेंट के चक्कर में हिंदू इन अंग्रेजी प्रपंचों में फंसकर इनका मानसिक गुलाम बन जाता है और अपने जीवन को बर्बाद कर लेता है।
अंग्रेजी नए साल पर सुधीर चौधरी का विश्लेषण : Black and white
January 01, 2025
0
भारत जैसे महान देश में जिसका इतिहास महानता से भरा पड़ा है वहां मानसिक गुलामों की इतनी भरमार है कि बता नहीं सकते। एक तरफ तो पढ़े लिखे लोग हर बात में खासकर हिंदू परंपराओं में इतिहास और विज्ञान खोजते हैं वहीं अंग्रेजी त्योंहारों को मनाते समय अपना सारा दिमाग कचरे के डिब्बे में रखकर आ जाते हैं। इसी अंग्रेजी नववर्ष को मनाने वालों के लिए यह खास विश्लेषण👇 क्लिक कर देखें वीडियो