भीष्म प्रतिज्ञा! तमिलनाडु की राजनीति अहम मोड पर है जब सूबे के मुख्य राजनीतिक दल के इतर दो युवा राजनेता अपनी जगह बनाने निकले है। अन्नामलाई बीजेपी vs विजय जोसफ अभिनेता
बीते दिनों तमिल की राजनीति में भूचाल तब आया जब अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ रेप हुआ।यौन उत्पीड़न के मामले में विपक्षी दलों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। पूर्व आईपीएस सिंघम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भीष्म प्रतिज्ञा ली है कि वह द्रमुक सरकार के हटने तक चप्पल नहीं पहनेंगे और नंगे पैर ही चलेंगे। इसके बाद आज उन्होंने न्याय की मांग करते हुए खुद को कोड़े से पीटा।
लोकसभा चुनाव के पहले से अन्नामलाई सूबे में बहुत मेहनत कर रहे है। अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए, न्याय दिलवाने के लिए निकलेंगे। ये ऐसा समय जब जो भी राजनीतिक दल सत्तारूढ़ के प्रति जनता में चेंज करवा गया, सत्ता जीत लेगा। उधर, विजय तो सीएम बनने के बाद राज्यपाल का पद खत्म करने की बात कह चुके है। आईपीएस अन्नामलाई का मुकाबला हीरो विजय से होगा।
रियल वर्सेज रील हीरो भिड़ेंगे। हालांकि रील के पास भीड़ अधिक है किंतु प्रशासनिक अनुभव में रियल हीरो आगे है। देखते है तमिल राजनीति का ऊँट किस करवट बैठता है।नो डाउट राजनीतिक स्टंट होगा लेकिन ऐसा करने के लिए कलेजा चाहिए।