भारत में कितनी दरगाहें , किस किस को याद में और कहां कहां बनी हैं इसका आंकलन करना असंभव है। लेकिन जो कुछ बहुचर्चित दरगाहें हैं जहां मुसलमानों से अधिक हिंदू जाते देखे जाते हैं उनकी सच्चाई धीरे धीरे अब सामने आ रही है और हिंदुओं का उन जगहों पर जाना भी कम होता जा रहा है। इस पॉडकास्ट में कुछ अनसुने राज, अनसुने षडयंत्रों से पर्दा उठाने का प्रयास किया गया है .. जरूर सुनें और शेयर करें... ऑस्ट्रेलिया की गलियों से भारत को बस्तियों तक गूंजती आवाज👇 क्लिक कर पॉडकास्ट सुनें
अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है ये कहना कि हिंदू आज भी उनकी मजारों/ दरगाहों पर माता टेकने जाते हैं जिन्होंने हमारे देश, धर्म, संस्कृति, पूर्वजों को बर्बाद किया हो, हिंदू माताओं बहनों के साथ बर्बरता की हो। इस पॉडकास्ट के माध्यम से सच को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है... यदि उचित लगे तो हर हिंदुओं को इस प्रयास को आगे बढ़ाना चाहिए।