राहुल गांधी बोल रहा है कि लड़ाई संविधान और मनुस्मृति के बीच है. सवाल है कितने हिंदू घर में मनुस्मृति रखते है? कितने हिंदू ने मनुस्मृति पढ़ा भी है, या कितने हिंदू संविधान के बदले मनुस्मृति लाना चाहते है?
अब एक सवाल और, उपरोक्त सवाल में हिंदू को मुस्लिम से और मनुस्मृति को कुरान से बदलिए और फिर वही सवाल पूछिए...आपका क्या जवाब होगा?ये कौन सी लड़ाई लड़ रहा है गांधी और कांग्रेस, और किससे? हिंदुओं को सोचना चाहिए कि ऐसी घटिया सोच "कांग्रेस" को वोट देकर वो कितना सही कर रहे हैं और कितना गलत #महापाप