अभिनेता विजय जोसफ राजनीति में उतर चुके हैं, और आधिकारिक रूप से अपनी पार्टी टीवीएफ की घोषणा कर दी है। भाषण दिए थे कि वे आएंगे तो राज्यपाल के पद को बर्खास्त कर देंगे। सूबे के कार्य में दखल देने का आरोप जड़ा था।
तमिलनाडु की राजनीति में उबाल आ चुकी है। अन्ना यूनिवर्सिटी में रेप केस से माहौल सत्तारूढ़ के प्रति उफान पर है। बीजेपी चीफ के अन्नामलाई ने डीएमके को सत्ता से उखाड़ फेंकने की सौगंध खाई है, तब तक नंगे पैर रहेंगे। स्वयं को छह कोड़े मारे और कहा कि भगवान मुर्गन के 6 मंदिरों में शिकायत लगायेंगे कि तमिलनाडु में क्या हो रहा है।
अन्नामलाई को देख, विजय का एक्शन स्वाभाविक था। तो वे आज गवर्नर से मिले और उन्हें महिला सुरक्षा पर पिटीशन सौंपी है।
अब विजय से सवाल होना चाहिए कि राज्यपाल तो काम में अड़ंगा डालते हैं , तो सीएम की जगह गवर्नर को पिटीशन काहे दी?
राजनीति परफेक्शन बाबू भैया।
अन्नामलाई ने सूबे की राजनीति में अलग हलचल पैदा की है। महिला सुरक्षा मोमेंटम विधानसभा चुनाव तक ज़िंदा रहा तो सत्तारूढ़ की स्थिति हिलने लगेगी।
बाक़ी देखते हैं।