लाशों पर राजनीति कांग्रेस के लिए कोई नई बात नहीं ये तो एक प्रकार से इनके संस्कार हैं। वर्तमान में यही कांग्रेस मनमोहन सिंह की मृत्यु के बाद अपनी गंदी राजनीति कर उनकी मृत्यु को भुना रही है। जिस राहुल ने मनमोहन सिंह का एक अध्यादेश खुलेआम फंसा था वो भी हंगामा कर रहा है। नरसिंहराव के शव को पार्टी दफ्तर तक में इन्होंने घुसने नहीं दिया और उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में नहीं होने दिया वो आज मनमोहन सिंह की लाश और उनकी अंत्येष्टि राजनीति कर रहे हैं।
खैर कांग्रेस के पास तो अब निश्चल स्तर की राजनीति करने अलावा कोई विकल्प नहीं लेकिन शर्म उन लोगों पर आती है जो ना जाने किस कारण से इनके चरण चाटुकार बनते हुए लाशों की राजनीति में गिद्ध बनकर लाशों को नोच रहे हैं और बेशर्मी से उसका प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस वही है जिसने बाबा साहेब आंबेडकर , राजेंद्र प्रसाद, अटल जी, शास्त्री जी, सरदार पटेल से लेकर नरसिंहराव तक का घोर अपमान किया ।
डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को निशाने पर ले रही है. इस बीच राहुल गांधी ने शुक्रवार (27 दिसंबर, 2024) को मोदी सरकार पर मनमोहन सिंह के अपमान का आरोप लगाया. इन आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बताया कि केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने का निर्णय किया है और उनके परिवार को इस बारे में जानकारी भी दी है. इसके साथ ही भाजपा नेता ने कांग्रेस पर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर ‘घटिया राजनीति’ करने का आरोप लगाया.
नड्डा की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर देश के पहले सिख प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए कोई यथोचित स्थान नहीं देने का आरोप लगाया है, जहां बाद में उनका स्मारक बनाया जा सकता था. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार ने मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करवाकर ‘भारत माता के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री’ का सरासर अपमान किया है
कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही: नड्डा
नड्डा ने कहा, ‘‘राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के अन्य नेताओं को इस तरह की घटिया राजनीति से बाज आना चाहिए.’’ भाजपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सोनिया गांधी को सिंह के ऊपर ‘‘सुपर प्राइम मिनिस्टर’’ बनाकर प्रधानमंत्री के पद को ‘‘कलंकित और अपमानित’’ किया. उन्होंने कहा, ‘‘ इतना ही नहीं, जिस तरह से राहुल गांधी ने अध्यादेश फाड़कर मनमोहन सिंह का अपमान किया, उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं है.’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘वही कांग्रेस आज मनमोहन सिंह की मौत पर राजनीति कर रही है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने अपने अलावा किसी को सम्मान नहीं दिया.
कांग्रेस ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के शव का किया अपमान: नड्डा
नड्डा ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने सिंह या किसी भी नेता के साथ न्याय नहीं किया फिर चाहे वे कांग्रेस से हों या अन्य दलों से. उन्होंने बीआर आंबेडकर, भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, पूर्व प्रधानमंत्रियों लाल बहादुर शास्त्री, पीवी नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और सीताराम केसरी का उदाहरण दिया. भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘ गांधी परिवार ने हमेशा सभी अन्य बड़े नेताओं (परिवार के सदस्यों के अलावा) का अपमान किया है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी ने राव का स्मारक बनाने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था. नड्डा ने कहा, ‘‘ उनके (राव के) पार्थिव शरीर को कांग्रेस कार्यालय में रखने की जगह तक नहीं दी गई. कांग्रेस नहीं चाहती थी कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में हो. उनका अंतिम संस्कार हैदराबाद में किया गया. यह मोदी ही थे जिन्होंने 2015 में राव का स्मारक बनवाया और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया.’’