इन विपक्षी नेताओं ने न्यायपालिका पर, चुनाव आयोग पर, सीबीआई पर, सेना पर, NIA पर, BSF पर तथा अन्य किसी भी संस्था पर क्या कभी विश्वास जताया है ?? समय-समय पर यह लोग इन सभी संस्थाओं पर सवाल उठाते रहते हैं। सभी के ईमान धर्म और कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाकर जनता की निगाह में उनकी इमेज खराब करने में लगे रहते हैं। ऐसे लोगों की इमेज भी जनता ने कुछ खास बना ली है अपनी निगाहों में,,, ऐसे लोगों के अविश्वास प्रस्ताव का फिर भला क्या मतलब रह जाता है... कितना महत्व रह जाता है..??
अब ये लोग राज्यसभा के सभापति और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ जी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं। यह अविश्वास प्रस्ताव पास तो कतई नहीं हो पाएगा, हां यह जरूर है कि इसके जरिए ये लोग शायद उन पर कुछ मानसिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यही इनकी नीयत है और इनकी नियति भी यही है।
Rightly Said, Jiska Na koi, Iman na Desh ke prati Sneh,, wo to dóor ki baat, Insaniyat hi Nahin to Awiswas ki Question kahan se ayi... Inko Apni image khud jaanch padtal karlein. Jis maa ki god se pale bade Use kaaat rahe hain Bahri ishaaron par aur Sirf aur Sirf Satta me baithne ke liye chodiye, Khali apne highlight karne ke liye.
ReplyDeleteJay Hind