अभी तथाकथित किसानों की मुख्य माँग कृषि उत्पाद के समर्थन मूल्य पर कानून नहीं,बल्कि नोयडा में भूमि अधिग्रहण पर बाजार भाव से चार गुणा अधिक राशि है ।बाजार भाव से चार गुणा अधिक क्यों चाहिए?वह राशि आम जनता को अतिरिक्त टैक्स द्वारा लूटकर ही सरकार दे सकेगी ।
केवल चार गुणा क्यों डिकैट जी?बाजार भाव से चालीस गुणा अधिक माँगों,चालीस चोरों को मन्त्रीमण्डल में रखने का माँग भी जोड़ों,डिकैट जी को देवीलाल जी की तरह डिप्टी बनाओ,अपने संगठन के पदाधिकारियों के लिए सभी फाइव स्टार होटलों में फ्री लञ्च,फ्री सुइट,हवाई जहाज में फ्री टिकट,और संसद तक फ्री मार्च की छूट,वगैरह वगैरह ⋅⋅⋅ ⋅⋅⋅माँगे तो पूरी होगी नहीं,अनवरत आन्दोलन के लिए सोरोस गैंग से अनवरत सहायता मिलती रहेगी ।
आचार्य विनय झाँ जी की कलम से✍️