मैं कई बार सोचता हूँ कि मोदीजी के 100 मिलियन+ फॉलोवर्स हैं और इस मस्क के 200 मिलियन+.लेकिन जब मोदी जी कोई ट्वीट करते हैं और कितना ही बेहतर ट्वीट करें तो उसपर व्यू आते हैं हद से हद 5 मिलियन।और ये मस्क एक दिन में बीसियों ट्वीट करता है और इसके व्यू होते हैं 30 मिलियन, 50 मिलियन सरीखे।
लेकिन जब इसने ये पोल कंडक्ट किया तो फिर इसके व्यू आये 33 मिलियन लेकिन इसके पोल में शामिल हुए सिर्फ 1 लाख 67 हजार लोग।तो ऐसा कैसे कि जिस ट्वीट को 3 करोड़ 30 लाख ने देखा उसपर पोल में शामिल हुए सिर्फ डेढ़ लाख लोग?और ऐसी मेहनत भी नही करनी पड़ती बस ऑप्शन्स को टच भर करना होता है।
इसका मतलब यही है कि ये जरूर कुछ झोल करता है व्यू बनाने को और फॉलोवर्स बढाने को। आखिर मालिक जो ठहरा ट्वीटर का लेकिन असलियत में ये सब व्यू फेक हैं।