ये वीडियो देखिए 👇पब्लिक ट्रांसपोर्ट (बस) में जहां कई लोग बैठे हैं वहां एक बेटी को गंदी पैदाइश का एक नमूना खुलेआम छेड़ रहा है और दुर्भाग्य की ये सब देखकर भी सब खामोश बैठे हैं (वीडियो बनाने वाले भाई के अलावा सभी शांत हैं मानो कुछ हो ही नहीं रहा)। क्या आप चाहते हैं कि ऐसा होता रहे , सभी बेटियों के साथ ऐसा व्यहवार ने रोकटोक हो? नहीं! तो कैसे रुकेगा.?
दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन सच है कि भारत में ऐसी अनेकों घटनाएं समय-समय पर देखने मिलती है जहां अपराधी सबके सामने अपराध करते हैं और आम जनमानस खामोशी से उसे देखते हैं। जिस समाज की ऐसी स्थिति हो कि वह अपराधियों को रोक ना सके बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए आवाज ना उठा सके वह समाज अपराध का गढ़ बन जाता है और धीरे-धीरे सभी इन अपराधियों की भेंट चढ़ जाते हैं।
एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इस प्रकार के अपराध एक विशेष मानसिकता द्वारा अधिकतर किए जाते हैं कट्टरपंथी घुसपैठियों का भी इसमें बड़ा हिस्सा होता है... समाज को इन सबको रोकने के लिए विचार करना चाहिए अन्यथा किसी की भी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं रहेगी।