बटेंगे तो कटेंगे पर अब तक कई सारे स्पष्टीकरण हमने देखे हैं । इस वीडियो में सुधांशु त्रिवेदी जी ने इतिहास की 4 बहुत बड़ी घटनाओं से इस स्लोगन बटेंगे तो कटेंगे के साक्ष्य प्रस्तुत किए जिसे कोई भी झुठला नहीं सकता। जो बातें सुधांशु जी ने बताई उन्होंने कुछ पॉइंट कॉमन है और वही वास्तव में हमें समझना होगा...
वीडियो को देखने के बाद आम पॉइंट्स के बारे में आप सोच रहे होंगे लेकिन शायद समझ में ना आया, तो ध्यान से समझो कि हर घटनाओं में बंटने और कटने वाले हिंदू हैं तथा काटने वाले कथित शांतिप्रिय कौम के मुस्लिम जिहादी आताताई हैं। अब इसी से वर्तमान का दृश्य को भी मैच करके समझ लीजिए कि कौन बंटकर कट रहा है और कौन काट रहा है... #एक_हैं_तो_सेफ_हैं