महाराष्ट्र में चुनाव है और अबतक हमने मुस्लिमों के फतवों की बातें सुनी थी, धमकियां सुनी थी, 17 मांगों और उनकी स्वीकृति की बातें सुनी थी, अब स्थिति की भयावहता देखकर हिंदू संतों ने भी मोर्चा खोला है... अब हिंदू संतों ने भी हिंदुओं को निर्देश दिया है। हिंदुओं को अपने संत समाज की बातों को ध्यान में रखते हुए अपने देश और धर्म को केंद्र में रखते हुए , अपनी बहन बेटियों के बारे में सोचते हुए वोट देना होगा...
ध्यान रखना हिंदुओं हमारा वोट हमारा भविष्य तय करेगा, एक तरफ 17 मांगें रखी गई हैं जिसे एक ठगबंधन ने स्वीकार कर लिया है और एक तरफ तुम्हारे अधिकारों के लिए , तुम्हारे धर्म और देश के लिए लड़ने वाले खड़े हैं.... अब सोचना तुम्हें हैं कि तुम धर्म के साथ हो या अधर्म के साथ । जो वोट देने निकलेंगे ही नहीं वो भी एक प्रकार से अधर्म के साथ ही माने जाएंगे

