सौ करोड़ की सरकारी वसूली, सतत आतंकी हमले, अनगिनत घोटाले, साधुओं की हत्या, राम-सीता पर आक्षेप, वर्क फ्रॉम होम करने वाला सीएम, भगवा टेरर की थ्योरी, कोविड का नकारापन, सड़क की जगह प्रोजेक्ट्स में स्पीड ब्रेकर लगाने वाला नेतृत्व… कॉन्ग्रेस-उद्धव-पवार का इतिहास जनता को छलने का रहा है।
इनकी वापसी हुई तो क्या रंग दिखाएगी वो तो समय ही बताएगा लेकिन थोड़ी समझदारी तो जनता में भी है। यदि महाराष्ट्र के लोगों को अपने और अपनी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की जरा भी चिंता है तो 20 Nov 2024 को आप कोई गलती नहीं करोगे, क्योंकि आप की एक गलती सब कुछ तबाह कर सकती है... 100% हिंदू एकजुट मतदान .... ये अनिवार्य है।