बंगाल में हिंदुओं की क्या स्थिति है ये तो पूरी दुनिया ही जानती है, अब बंगला से मामला सामने आया जहां जेहादियों ने कार्तिक पूजा करते हिंदुओं पर धावा बोल दिया, उनपर पत्थरबाजी की और आगजनी की और अमित मालवीय के ट्वीट के अनुशार ये सब पुलिस को मौजूदगी के बावजूद हुआ। इस कांड को ईशनिंदा की आड़ में कट्टरपंथियों द्वारा अंजाम दिया गया
वैसे इस प्रकार के जेहादी हमले हिंदुओं पर होना कोई नई बात नहीं, अब तो ये आम बात हो गई है और जेहादियों की हिम्मत दिन ब दिन बढ़ती जा रही है क्योंकि ना तो इन्हें हिंदू कोई जवाब दे पाते हैं और न हो प्रशासन इनपर कोई कठोर कार्यवाही करता है। हिंदुओं को ऐसे हो शिकार बनाया जाता है। उन्हें आपस में बांटा जाता है, और फिर जेहादियों द्वारा उन्हें काटा जाता है... इसलिए ध्यान रखना हिंदुओं अब देर तो हो ही चुकी है फिर भी यदि बचना है तो एकजुट होना ही पड़ेगा और हर बार चुनावों में सही चुनना होगा तथा जिन्हें चुना है उनसे काम भी करवाना होगामुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा कस्बे में शनिवार (16 नवंबर 2024) की शाम को उग्र इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदुओं के घरों पर हमला कर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब पूरे राज्य में हिंदू समुदाय कार्तिक पूजा मना रहा था। भीड़ ने हिंदुओं पर ‘ईशनिंदा’ करने का आरोप लगाकर आगजनी और पत्थरबाजी शुरू कर दी।
भाजपा के प्रवक्ता अमित मालवीय द्वारा साझा किए गए वीडियो में एक हिंदू व्यक्ति ने बताया, “पुलिस की मौजूदगी के बावजूद, देखें कैसे हिंदू घरों को जलाया जा रहा है। चारों ओर पत्थर बिखरे हुए हैं। एक कार को भी आग लगा दी गई।”
अमित मालवीय ने ट्वीट किया, “कार्तिक पूजा के दिन, मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में मुसलमानों ने हिंदू घरों पर हमला किया। ममता बनर्जी की पुलिस मूक दर्शक बनी रही।”
भाजपा के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि बेलडांगा में हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेश जैसे ‘सफाए’ की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने बमबारी और हिंदू महिलाओं को दी जा रही जान से मारने की धमकियों का भी उल्लेख किया।
इस बीच, मजहबी टोपी पहने एक इस्लामिक कट्टरपंथी ने वीडियो जारी कर हिंदुओं को धमकियाँ दीं और मुस्लिमों को बेलडांगा में दंगे करने के लिए बुलाया। उसने कहा, “मैं अपने सभी मुस्लिम भाइयों को बताना चाहता हूँ कि बेलडांगा के एक कार्तिक पूजा पंडाल में अल्लाह का अपमान किया गया। मैं अपने मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूँ कि बेलडांगा की जमीन हिलनी चाहिए।”
उस व्यक्ति ने कहा, “जिसने यह किया है, उसे खत्म करना जरूरी है। हिंदुस्तान को यह संदेश मिलना चाहिए कि अल्लाह और पैगंबर का अपमान करने के बाद क्या होता है।” उसने अपने समुदाय के लोगों से हिंसा फैलाने और आरोपी को सजा देने की अपील की, जिसमें न्यायिक प्रणाली को छोड़कर मॉब लिंचिंग का आह्वान किया। उसने अपने हिंदुओं को ‘हमें सौंप दो’ कहकर भीड़ को उकसाया, ताकि इस्लामी भीड़ उनकी मॉब लिंचिंग की जा सके।