तिरुमाला मंदिर के पैसों से बना है, यह ब्रिज। पर जब इसपर रामानंदी तिलक का अंकन किया गया है तो लिब्रांडू गैंग छाती पीटकर रोया था पर मंदिर और केंद्र सरकार के अड़ जाने से तिलक का अंकन नहीं मिटाया गया।
हिंदुओं को हर उस जमात को पहचानना चाहिए जिसे हमारी संस्कृति, सभ्यता से समस्या है और पहचानना चाहिए हर उस नेता को जिसे हमारे विरोधियों से हमसे नफरत करने वालों से प्रेम है। हिंदू यदि एकजुट रहे और अपने हितैषियों को, धर्म प्रेमियों को सपोर्ट करते हुए उन्हें आगे बढ़ाते रहे तो हिंदू अपनी और अपने धर्म की रक्षा कर पाएंगे अन्यथा अपना अस्तित्व तक नहीं बचा पाएंगे
Best View Of Tirupati, Andhra Pardesh ❣️
।। जय श्रीराम ।।