महाराष्ट्र में चुनाव के पहले जब रैलियों का दौर चालू था उस बीचेज घटना हुई जहां कट्टरपंथी मुसलमानों में BJP की महिला नेता नवनीत राणा पर हमला कर दिया, नवनीत राणा के अनुशार उन्होंने नवनीत राणा को मार डालने तक की धमकी खुले आम दे डाली। जेहादियों ने जानबूझकर सभा में पहुंचकर हंगामा किया और भाजपा समर्थकों, नेताओं पर हमला किया...👇 सुनिए क्या कहा नवनीत राणा ने...
सोचिए ये स्थिति तब है जब सरकार BJP के साथ वाले गठबंधन की है , यदि कांग्रेस वाला गठबंधन सरकार बना लेगा तो क्या होगा महाराष्ट्र का? क्या वो लोग इन्हें रोकेंगे जिन्होंने इनके वोट के लिए इनकी 17 मांगो को मान लिया। उपरोक्त वीडियो अंत तक आप देखेंगे तो नवनीत राणा ने इनसे डरने के बजाय इन्हें जबरदस्त चेतावनी दे डाली...