2 खबरें 2 राज्य , पीड़ित दोनों में हिंदू। छत्तीसगढ़ में मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण का खेल चलाया जा रहा है तो कर्नाटक में वक्फ बोर्ड द्वारा संपत्ति हथियाए जाने के डर से परेशान हिंदू। वैसे ये स्थिति केवल 2 ही राज्यों में है ऐसा नहीं है, पूरे भारत में ही मिशनरियों और कट्टरपंथियों का आतंक फैला है और हिंदू प्रताड़ित है। सरकार चाहे किसी की भी हो हिंदुओं की सुरक्षा तब तक संभव नहीं जबतक एक खुद अपनी सुरक्षा के लिए तैयार ना हो।
कहने को हिंदू बहुसंख्यक है लेकिन हिंदू जाती, राज्य, भाषा आदि में बंटे हैं इसलिए वास्तव में अल्पसंख्यक है और लगातार विधर्मी के शिकार बन रहे हैं। जब तक हिंदू संगठित नहीं होते तब तक ये सब होने से कोई नहीं रोक सकता। इसलिए हिंदुओं को यदि अपने आप को, अपने धर्म को और अपने परिजनों को सुरक्षित रखना है तो एकजुट होना होगा। एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और बंटेंगे तो कटेंगे
Opindia की रिपोर्ट
1 - कर्नाटक के हावेरी में वक्फ के कब्जे पर हिंसा, माँ दुर्गा और हनुमान मंदिर की जमीन को लेकर बवाल: बेघर होने के खौफ में हिन्दू. Read More at https://hindi.opindia.com?p=1148705
2 - छत्तीसगढ़ में भगवा ध्वज लगे ऑटो से मिशनरी झोंक रहे आँखों में धूल, कर रहे ईसाइयत का प्रचार: राजधानी से सटे इलाके में फैला मतांतरण का जाल. Read More at https://hindi.opindia.com?p=1148704