नाम किसान अहिरवार, अपने आओ को बाबा साहेब भीमराव रामजी आंबेडकर का फॉलोवर् बताता है, कथित तौर कर संविधान को मानता है लेकिन खुले आम सोशल मीडिया पर 1 लाख ब्राह्मणों को मार डालने की चेतावनी देता है। ये कैसे संविधान प्रेमी हैं जो बाबासाहेब की DP लगाकर आतंकियों जैसी बातें करते है? क्या ऐसे लोग वास्तव में बाबासाहेब का घोर अपमान नहीं कर रहे?
विचार कीजिए कि इन दुष्ट दुर्बुद्धि लोगों में ऐसी सोच आई कहां से और जिस आतंकी सोच का ये प्रदर्शक कर रहे है क्या उसे बाबासाहे का संविधान अनुमति देता है? ये लोग ऐसे दोगले या ये कहीं बिकाऊ बहरूपिए हैं जो बाबासाहेब की आड़ में अपना एजेंडा चलाते है। प्रशासन को ऐसे दुष्ट लोगों पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए अन्यथा ऐसे दुष्ट लोग इसी प्रकार देश के कानून का अपमान लगातार करते रहेंगे