कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से तो सभी परिचित हैं "ध्यान रहे दुकान मोहब्बत की है प्यार की नहीं" मोहब्बत की दुकान में अबतक कांग्रेस ने क्या क्या बेचा वो तो सबको पता ही है लेकिन अब नशे का भी काम शुरू हो गया है " वैसे सस्ता नशा तो इनके सर पर पहले ही चढ़ा रहता है"। भ्रष्टाचार, झूठ, फरेब , धोखाधड़ी तो इस दुकान की रौनक बढ़ा ही रहे थे अब नशा भी इस दुकान की रौनक पर 4 चांद लगाने आ गया है 👇 विडियो देखिए और कमेंट में बताइए कि क्या आप भी इनकी मोहब्बत की दुकान कर खरीददार है??
क्या राहुल गांधी ड्रग्स का धंधा भारत में फैलाना चाहते हैं? क्या राहुल गांधी ड्रग्स के इस खटाखट मॉडल को देश भर में लागू करना चाहते हैं? राहुल को छोड़िए .. क्या देश की जनता ऐसा चाहती है की नशे का ये धंधा हमारे देश को जकड़ के और युवाओं को बर्बाद कर दे? यादि नहीं तो गंभीरता से विचार करना होगा और चुनावों में वोट आंख, कान , सब खोलकर देना होगा, आपका एक वोट देश को आबाद भी कर सकता है तो बर्बाद भी..कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नशे का सामान... क्या आप भी हैं खरीददार #नशेड़ी..?
October 04, 2024
0