आप सबको याद ही होगा की कावड़ यात्रा के दौरान योगी जी ने सभी दुकान और ठेले वालों के उनकी पहचान लिखने हेतु आदेश दिया था जिसपर बादमें माननीय ने कहा किया था ये भी याद होगा। हाल ही में कानपुर से खबर आई थी कि मुस्लिम दुकानदार टीका लगा कर हिंदू नाम रखकर शाकाहारी खाने के नाम पर मांस परोस रहा था और नपुंसकता को दवा अभी मिला रहा था । अब राजधानी दिल्ली से भी कई ऐसे ही पहचान छुपाकर हिंदुओं को धोका देते दुकानदार सामने आए हैं
दिल्ली में अल्तमस नाम का मुस्लिम तोमर डेयरी चला रहा है तो अयान नाम का मुस्लिम रावल डेयरी चला रहा है। आप सोचिए आखिर क्यों ये अपनी पहचान छुपाते हैं? आखिर इसके पीछे उनकी मंशा क्या है? क्या ये ऐसा करके हिंदुओं को धोखा नहीं दे रहे? क्या इस मामले पर माननीय को गंभीरता से विचार नहीं करना चाहिए? आखिर पहचान दिखाने से समस्या क्या है?
सामने आई वीडियो में देख सकते हैं कि वो पहले पटपड़गंज के मंडावली इलाके में स्थित तोमर डेरी पर गए। वहाँ अल्तमस तोमर नाम का युवक अपनी दुकान ‘तोमर डेयरी’ नाम से दुकान खोला हुआ था। रवि नेगी ने उससे पहले उसकी पहचान पूछी। बाद में बोले,
“अगर तुम मुस्लिम हो तो तुमने दुकान पर नाम तोमर क्यों लिखा हुआ है। तुम्हारा नाम अल्तमस है, तो इसे बोर्ड पर लिखवाओ तुम हिंदू बस्ती में काम कर रहे हो। तुम्हें अपना नाम बताकर रखना चाहिए। अगर तुम ऐसा नहीं करते तो तुम्हारी दुकान बंद हो जाएगी।”
रवि ने ये भी कहा, “देखो हमारी आपसे कोई लड़ाई नहीं है और न ही आपके मजहब से है। हमारी लड़ाई इस बात से है कि आप लोग होते मुसलमान हो, लिखते तोमर हो। “
इसी तरह वह एक अन्य दुकान वाले के पास गए। दुकानदार का असली नाम मोहम्मद अयान था लेकिन वो रावल डेयरी के नाम पर दुकान चला रहा था। अयान से उन्होंने पूछा- “आप लोग हिंदुओ को क्यों धोखा दे रहे हो। क्या हमसे कोई लड़ाई है। लिखा रावल है, नाम आपका मोहम्मद अयान है।”
रवींद्र नेगी ने अपने अकॉउंट पर दुकानदारों से बातचीत की वीडियो साझा की। साथ ही लिखा- “…हिंदुओं के साथ क्यों खिलवाड़ कर रहे हैं.. पटपड़गंज विधानसभा में बिल्कुल भी इस तरह की दुकान हम नहीं चलने देंगे जो हिंदू नाम रख रहे हैं पर है मुस्लिम।”
उनकी वीडियो देखने के बाद कई लोग इसे एक अच्छा प्रयास बता रहे हैं। साथ ही उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
बता दें कि ये वीडियो ऐसे समय में सामने आई है जब पिछले दिनों यूपी में योगी सरकार ने आदेश दिय़ा था कि हर दुकान पर मालिक का असली नाम और पता दिखना जरूरी है। बाद में हिमाचल प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार ने भी देखा-देखी में ऐसा ऑर्डर निकाला था कि दुकानों पर मालिक का असली नाम लिखना जरूरी है।