आजकल हिंदू त्योंहारों को लेकर काफी असमंजस रहता है ऐसा ही असमंजस दीपावली को भी लेकर बना की दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाए या 1 नवंबर को । इस असमंजस को हमारे विद्वानों ने खत्म कर अपनी राय हिंदू समाज के सामने सर्वसम्मति से प्रस्तुत कर निर्णय दिया है कि दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जानी चाहिए यही शास्त्र सम्मत है।
देखा जाय तो ये अत्यंत ही उत्तम है कि हमारे महत्वपूर्ण त्योंहार पर विद्वानों ने विचार विमर्श कर देश के सामने अपना निर्णय रखा है जिससे हिंदू समाज में जो शंका की स्थिति हर त्योंहार पर निर्माण होती है वो दीपावली पर नहीं होगी। धर्म ज्ञानियों के इस निर्णय पर पूरे समाज को ध्यान देकर इसका पालन करना चाहिए। सुनिए इसी विषय में जयपुर से आचार्य बालमुकुंद जी ने क्या कहा
हमारा मत है कि ऐसे ही हर त्योंहार पर जहां असमंज की स्थिति बने वहां अधिकृत धर्मज्ञानियों द्वारा मंथन के बाद निर्णय दिया जाना चाहिए।


