भीडतंत्र देश के लिए खतरा बनता जा रहा है, एक घटिया मानसिकता द्वारा भीडतंत्र के माध्यम से देश को लागतार दहशत में लाया जाता है, देश के कानून और प्रशासन पर दबाव बनाया जाता है.।। ये भीडतंत्र भारत के लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है... इसका विरोध अनिवार्य है । इसी विरोध के लिए समिति द्वारा ट्विटर पर 20 oct को दोपहर 3 बजे से ट्रेंड चलाया जायेगा
समिति से जुड़कर सहयोग करने हेतु व्हाट्सएप समूह जुड़िए👇
https://chat.whatsapp.com/JTQAoiowrsq2At2egUaABP
🚨TREND-ALERT🚨🔔 ट्रैंड सूचना
प्रशासक समिति®️✊ 🚩ऑफिशियल सूचना👇
🎯 ट्रैंड 👉 20 अक्टूबर 2024,
🕘समय दोपहर - 3 :०० बजे
🎯विषय:- देश भीडतंत्र से नही लोकतंत्र से चलना चाहिए
👉लगातार एक मानसिकता भीडतंत्र के माध्यम से देश को अस्थिर करने का प्रयास करती है और प्रशासन तथा कोर्ट आदि को प्रभावित करती है।
🤨प्रशासन को लोकतंत्र को रक्षार्थ ऐसे भीडतंत्र पर लगाम लगाने के मार्ग बनाने चाहिए ताकि देश में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे और देश सही मायने में विकसित राष्ट्र बन सके
👍इसी विषय पर समिति द्वारा रविवार 20 अक्टूबर 2024 को ट्विटर (X) पर ट्रेंड चलाया जाएगा... सभी राष्ट्रप्रेमी राष्ट्रप्रेमियों का सहयोग अपेक्षित है.
प्रशासक समिति®️ ✊🚩(एकात्मिता सोशल वेलफेयर सोसाइटी)
अत्यंत आवश्यक हो गया है भीड़ तंत्र पर लगाम लगाने की
ReplyDeleteजय श्री राम
ReplyDelete