दिल्ली में मंदिरों, श्मशान के बाद अब वक्फ बोर्ड ने डीटीसी बस स्टैंड, डीडीए ऑफिस और 4 लेन रोड पर दावा किया, वक्फ ने एमसीडी के कूड़ेदान पर भी अपना दावा किया...वक्फ बोर्ड अब सरकार के लिए भी सिरदर्द बनता जा रहा है और इस सिरदर्द को सरकार को जल्द से जल्द खत्म करना चाहिए ताकि सरकार देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर सके
वक्फ बोर्ड लगातार तेजी से आम जनमानस की और फिर सरकार को जमीन को निगलता जा रहा है और ये सब हो रहा है कांग्रेस द्वारा वक्फ को दिए गए असीमित अधिकारों के कारण। अब जरूरी है की सरकार वक्फ को दिए असीमित अधिकारों को छीन ले । वैसे कहा जाता है को वक्फ का तो होना ही असंवैधानिक है तो सरकार को इस खत्म ही कर देना चाहिए और सारी वक्फ प्रॉपर्टी सरकारी घोषित कर देनी चाहिए
वक्फ कानून में जल्द बदलाव का समय आ गया है