इजराइल के पास हमास और हिजबुल्ला के सभी operatives की location की जानकारी थी..... Pager Network को hack करके यह जानकारी हासिल की गई थी। यह सुनने में अच्छा लग रहा है....लेकिन इसके खतरे भी समझिये। हम आप तो Mobile इस्तेमाल करते हैं... जिसमें जीपीएस है, Google Map जैसी app हैं... जो एकदम accurate location बता देती हैं.
आपका phone या तो चीनी कंपनी का बनाया हुआ है या अमेरिकी का है..... इसमें जो भी Data है वो या तो अमेरिका के Servers पर जाता है या चीन के। भविष्य में कभी इनसे युद्ध हो जाए.... तो इनका सबसे बड़ा हथियार होगा आपका फोन।अब तो आपके समझ में आ गया होगा कि मोदी जी क्यों स्वदेशी पर जोर दे रहे हैं