कन्हैया लाल मित्तल "जो राम को लाए हैं , हम उनको लाए हैं. इन्हें तो आप सब जानते ही होंगे लेकिन अब ये भी जान लीजिए की इन्होंने उस कांग्रेस का दामन थामा है जो राम मंदिर के विरुद्ध अपने वकील लगाती रही, को आज भी राम मंदिर के फैंसले को पलटने की बात करती है.. जिसके सहयोग सनातन को खत्म करने की बात करते हैं। हिंदू कौन , कितना सनातनी है कोई भरोसा नहीं।राम का नाम लेकर फेमस होंगे फिर राम द्रोहियों की गोद में जाकर बैठ जाएंगे ... आक थू...
आज कन्हैयालाल मित्तल बोल रहा है की सनातन की सेवा किसी भी दल में रहकर की जा सकती है , तो क्या बिना राजनीतिक दल रहे सनातन की सेवा नहीं कर सकते? समझ नहिं आता की आखिर हिंदू भरोसा करो तो किसपर। हर घर से आजकल गद्दार निकल रहे है । राम का नाम लेकर राम विरोधियों को अपना बनाने वाले तो उनसे भी अधिक खतरनाक है जो खुलकर सनातन को खत्म करने की बात करते हैं #कालनेमी

