मावली उदयपुर में प्रशासन ने मदरसे के लिए जमीन आवंटित की थी जिसका सर्व हिंदू समाज ने जोरदार विरोध किया और विरोध के दौरान कई बाजार भी बंद रहे। हिंदुओं के इस विरोध के चलते आखिर प्रशासन को जमीन का आवंटन रद्द करना पड़ा। यदि हिंदू ऐसे ही एकजुट रहें, सतर्क और सजग रहें तो कोई हमारे देश और धर्म का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।
मावली उदयपुर में प्रशासन द्वारा मदरसे के लिए जमीन आवंटित की गई जिसका सर्व हिंदू समाज ने होनेवाले दुष्परिणामों को देखते हुए एकजुट होकर विरोध किया जिसके बाद मावली के एसडीएम मनसुखराम ने 21 सितंबर को उदयपुर जिला कलेक्टर को एक रिपोर्ट भेजी, जिसमें भूमि के विवादास्पद होने और उस पर पानी जमा होने सहित कई आधारों पर भूमि के आवंटन को रद्द करने की सिफारिश की गई है। 23 सितम्बर को कलेक्टर ने आवंटन रद्द कर दिया👇