हिंदू त्योंहार हमेशा ही खतरे में होते हैं। कोई भी हिंदू त्योंहार शांति से नही गुजरता क्योंकि एक मानसिकता है जो हिंदुओं की खुशी बर्दास्त ही नही कर सकती लेकिन कुछ मूर्ख हिंदू भी हैं जो ऐसी घटिया मानसिकता से भाईचारा निभाते हैं। प्रशासन के साथ साथ हिंदुओं को भी सजग और तैयार रहना चाहिए ताकि कोई हमारे त्योंहार बिगाड़े तो हम उन्हें उचित उत्तर दे सकें अन्यथा अब तो केवल हाई अलर्ट किया जाता है भविष्य में त्योंहार मनाने पर ही पाबंदी लग जाएगी... दीपावली पर तो पटाखों पर पाबंदी लग भी चुकी हैं
मुंबई में नवरात्रि के पहले हाई अलर्ट लगाया गया है लेकिन क्यों? क्योंकि आतंकी हमले की आशंका है.. अब सोचिए की आखिर हिंदू त्योंहारों पर आतंकी हमला कौनसी मानसिकता करना चाहती है? आखिर क्यों सी मानसिकता है जो हिंदू त्योंहारों को टारगेट करती है? आखिर ये सब बातें हिंदू कब समझेंगे?
महाराष्ट्र के मुंबई में आतंकी हमले का खतरा देखते हुए शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा एजेंसियों को अपने खुफिया सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर सिक्योरिटी टाइट की है। पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात है और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर खासी नजर रखी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक आने वाले त्योहारों को देखते हुए धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई हैं। दूसरी ओर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु कहीं भी दिखाई दे तो वो उसकी सूचना बिन देरी किए पुलिस को दें। जगह-जगह आतंकवाद निरोधक बल को भी सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही पुलिस जवानों की मॉक ड्रिल भी करवाई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि उन्हें भीड़भाड़ वाले स्थानों और धार्मिक स्थलों पर मॉकड्रिल करने के निर्देश मिले हैं इसलिए शहर के सभी डीसीपी अपने जोन में विशेष ध्यान दे रहे हैं।
बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में जगह-जगह नवरात्रि का उत्सव मनाया जाएगा। इस क्रम में पंडाल भी लगेंगे और भीड़ भी उमड़ेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ अराजक तत्व लोगों में छिपकर अपने मंसूबों को अंजाम दे सकते हैं।
यह भी आशंका है कि आतंकी आम लोगों के भेष में किराएदार बनकर रह रहे हो इसलिए मकान मालिकों, होटल मालिकों, टूरिस्ट गेस्ट हाउस को आगाह किया गया है। अगर उन्हें किराएदारों की कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो वो उसकी सूचना फौरन पुलिस को दें।
इसके साथ किसी को भी अपने यहाँ जगह देने से पहले उनका नाम, देश , पासपोर्ट डिटेल, वीजा डिटेल की अच्छी से जाँच कर लें। इसके अलावा मुंबई पुलिस ने इस बीच कुछ उपकरणों के प्रयोग पर भी रोक लगा दी है। जैसे ड्रोन, कैमरा, रिमोट कंट्रोल, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, पैरा ग्लाइडर्स, मोटर्स, हैंड ग्लाइडर्स,ह़ॉट एयर बलून जैसी तमाम चीजें शामिल हैं।
विशेष जाति से खतरा है
ReplyDelete