अभी तक पेरिस ओलंपिक में पांच खिलाड़ी अपने कैटेगरी वजन से ज्यादा वजन होने के लिए निष्कासित हो चुके।
1. विनेश फोगाट (भारत) : 50 KG फ्री स्टाइल कुश्ती
2. एमानुएला लिउजी (इटली) : 50 KG फ्री स्टाइल कुश्ती
3. मेसाउंड ड्रिस (अल्जीरिया) : जूडो
4. बेटीरब्रेक साकुलोव (स्लोवाकिया) : 65KG फ्री स्टाइल कुश्ती
5. दानिला सेमेनोव (रूस): 92KG लाइट हेवी वेट कुश्ती (Note: Russian athletes are "Individual Neutral Athletes." As such, there are only 15 Russian athletes competing at the Summer Games in France this year.)
लेकिन, किसी देश के विपक्ष और जाहिल जातिवादियों ने इस तरह का बेवकुफाना पागलपन नहीं किया।
जा"हिल लोगों, दुनिया तुम्हारी सोशल मीडिया की गंदगी से नहीं चलती। दुनिया चलती है नियम कायदों से और तुम्हें जिनकी घंटा कोई समझ नहीं है।