ये सब हो रहा है मदरसों में । कहने को तो ये शिक्षा संस्थान हैं लेकिन यहां को हरकतें देखकर लगता है की यहां शिक्षा के अलावा सब कुछ होता है। मदरसों से कई ऐसी खबरें पहले भी आ चुकी हैं जो शिक्षा संस्थान के बिलकुल उलट हैं। हथियार, यौन शोषण बलातकार की खबरें तो सबने सुनी हैं, अब जाली नोटों के कारोबार का भी मामला देख लो...
मदरसे में छाप रहे थे 100-100 के नकली नोट, यूपी के प्रयागराज में मौलवी के साथ मिलकर बाजार में खपाए लाखों के जाली नोट; 1.3लाख की जाली करेंसी मिली। क्या सरकारी इन्हीं कामों के लिए अनुदान देती है इन मदरसों को? सरकार को देश के हर मदरसे की जांच अनिवार्य रूप से समय समय पर जरूर करनी चाहिए
पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गैंग का किया खुलासा, नकली नोट छापने वाले गैंग के चार अभियुक्त गिरफ्तार, मदरसे में नकली नोट छापने का चल रहा था काम।
मदरसे का कार्यवाहक प्रिंसिपल समेत 4 लोग गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 100 रुपए के 1300 नकली नोट बरामद, एक लाख तीस हजार मूल्य के नकली नोट बरामद।
पुलिस ने 234 पेज छपा हुआ बिना कटा नोट बरामद, लैपटॉप,एक कलर प्रिंटर अन्य उपकरण,सामग्री बरामद, अतरसुइया के मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आज़म का मामला।।