"जब किसी का काम नहीं खराब कर सको न, तब उसका नाम ख़राब करो" "हिन्डेनबर्ग का निशाना अब केवल अदानी नहीं अपितु भारत की अर्थव्यवस्था है और इस विदेशी साजिस्कर्ता हिन्डेनबर्ग के साथ कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष खड़ा है
जो लोग शेयर मार्केट को समझते हैं, वो#HindenburgReport की पूरी साजिश को समझ रहे हैं। 2015 का मामला 2024 में उछाला जा रहा है। इस बार निशाना सिर्फ अडानी समूह नहीं, भारत की अर्थव्यवस्था है।
हिंडेनबर्ग 'Trust Me Bro' वाले सोर्स से आर्टिकल छापता है, भारत का कॉन्ग्रेसी इकोसिस्टम उसको वायरल करता है और फिर #Hindenburg वाले शॉर्ट सेलिंग कर के मुनाफाखोरी करते हैं। जो लोग इनकी बात में आकर उछल-कूद मचाते हैं, उन्हें क्या मिलता है?