हिंदू गहरी नींद में सोया है, लगातार अनेकों जागरूक हिन्दू इन्हें जगाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य की वो जागने तैयार नहीं। आज जो बांग्लादेश में हो रहा है वो संविधान, कानून, सरकार, सेना सबकी उपस्थिति में हो रहा है, क्योंकि जब जेहादी अपना एजेंडा चलाते हैं तब केवल आप खुद ही अपने आप को बचा सकते हो यादि आपकी तैयारी हुई तो...
केवल वीडियो देखिए मत बल्कि बातों की गंभीरता को समझें और अपनी तथा अपने परिवार की रक्षा के लिए गंभीर हो जाइए वरना जो आज बांग्लादेश में हो रहा है वही कल को भारत में हो सकता है वह भी यहां के संविधान, कानून, सरकार सेना, पुलिस सबकी उपस्थितिमें.... ऐसे समय में आपको यदि कोई बचा सकेगा तो वह आप खुद होंगे इसलिए तैयारी पूरी होनी चाहिए।