यह बांग्ला अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा है। इनके 50 सेकेंड के इस वायरल वीडियो ने सरकार के पक्ष में बयान देने वाले सौरभ गांगुली को मज़बूर कर दिया कि वे रोड पर आएँ।
यह महिला बांग्ला में कह रही है कि "सौरव तुम्हें बंगाल ने इतना प्यार दिया, महाराज कहा, दादागिरी धारावाहिक हिट हुआ, क्रिकेट के लिए तुम्हें सिर पर बैठाया और तुम आरजीकर रेप-मर्डर घटना को एक स्वंतत्र एक छोटी घटना कह रहे हो। पुलिस और सरकार के पक्ष में राय दे रहे हो। शर्मनाक है। हमलोगों ने तुम्हें सिर पर बैठाया है तुम मनुष्य तक कहलाने के योग्य नहीं हैं।"
इस वीडियो ने व्यापक तौर पर सौरव को नग्न कर दिया। यह अब बंगाल के सिविल सोसाइटी का आंदोलन हो चुका है। अब जो रास्ते में आएगा उड़ा दिया जाएगा।👆
Don't think that the person who holds importance in the society, are always right, Even a personality like Bhishma Pitamah was bound to face shar-shariya due to failure of his standing against truth.
ReplyDelete